Home हिंदी Nagpur News | लता मंगेशकर को अनूठी संगीतमय बधाई, 92 गायिकाओं ने...

Nagpur News | लता मंगेशकर को अनूठी संगीतमय बधाई, 92 गायिकाओं ने प्रस्तुत किए 92 एकल गीत

787
नागपुर ब्यूरो : गान कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का 92वां जन्मदिन कई संगठनों द्वारा विभिन्न तरीकों से मनाया गया। हार्मोनी इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम इसमें अनोखा था। इसमें नागपुर की 92 गायिकाओं ने लता मंगेशकर की सुरीली आवाज से अमर हुए 92 एकल गीतों का प्रदर्शन कर उन्‍हे संगीतमय अभिवादन किया।

हार्मोनी इवेंट्स के वुमन एरा के तहत गायिका लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन के अवसर पर उन्‍हें अभिवादन करने के लिए ‘ट्रिब्‍यूट टू भारत रत्‍न लता मंगेशकर’ का आयोजन किया गया। हार्मोनी परफॉर्मिंग स्टूडियो से फेसबुक लाइव किए गए इस कार्यक्रम की कल्पना हार्मोनी के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी। राजेश समर्थ ने 92 गायकों को एक साथ लाया और उनसे लता मंगेशकर के 92 चुनिंदा एकल गीतों को गवाया । कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जिसमें डॉ. अरुणा जगताप ने वो भूली दसता इस गीते के साथ कार्यक्रम की कार्यक्रम की । इस पहले चरण में विजय वाइंडेसकर, ज्‍योती तिडके, गीता बावनकर, दीपा बातुलवार, जयश्री लुले ने ना जाने क्‍या हुआ, अजीब दासता, तेरे मेरे साथ, आजा पिया तोहे, आज कल पाव जमीं पर जैसे गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम रात 9 बजे तक चला। हर घंटे नयी गायिकाएं नये गीतों के साथ आती और गाती रही । अंतिम चरण में विजया वैद्य, मंजुषा दिवटे, अपर्णा चकोले, विद्या गावंडे, अश्विनी साळुके,मंदा उमाठे, दिप्‍ती पुरोह‍ित, प्रिया देशकर, हर्षदा पायल, प्राजक्‍ता घामनकर, रश्‍मी कुळकर्णी, रेणुका काले ने विभिन्न मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। स्वाति खडसे ने लता मंगेशकर के ऐ मेरे वतन के लोगो इस बेहद लोकप्रिय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया। श्वेता शेलगांवकर ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया । कार्यक्रम की संयोजक स्वाति खडसे थीं।

Previous articleNana Patole | शेतकऱ्यांना भरीव मदत मिळवून देण्यासाठी राज्यातील भाजप नेत्यांनी मोदींची भेट घ्यावी
Next articleNagpur News । महापौरांच्या हस्ते ग्रीन व्हिजील फाउंडेशनच्या स्वयंसेवकांचा सत्कार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).