Home Result UPSC Results | यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल...

UPSC Results | यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट, 761 छात्र हुए सेलेक्ट

635

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 761 उम्मीदवार सफल हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जनवरी 2021 में हुई लिखित मुख्य परीक्षा और अगस्त से सितंबर 2021 के बीच हुए पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर जारी किया है. शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में टॉप किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा पास की है. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट किया है.

=================================================

उम्मीदवार aatmnirbharkhabar.com/UPSC Result पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

=================================================

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2021 (सीएसई) में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है। वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है।

शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 व्यक्ति भी शामिल हैं (07 आर्थोपेडिक रूप से विकलांग, 04 नेत्रहीन, 10 बधिर और 04 बहु विकलांग)

इन स्टेप्स से करें चेक
  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • स्टेप 4: इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें.
  • स्टेप 5: अगर आपका रोल नंबर और नाम इसमें है, तो आप पास हो गए हैं.
  • स्टेप 6: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं.
इस साल 10 अक्टूबर को होगी प्री परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में आईएएस और आईएफएस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इस साल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा 19 सेवाओं के लिए आयोजित की जाएगी. पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को होना था बाद में कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

उम्मीदवारों का चयन पहले की तरह ही होगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहीं, जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Previous articleCollege Reopens । शाळांचं ठरलं, महाविद्यालय सुरु करण्याचा अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घेणार : उदय सामंत
Next articleनवरात्रीच्या पहिल्या दिवशी पासून राज्यातील सर्वधर्मीय प्रार्थनास्थळे खुली करण्याचा मुख्यमंत्र्यांचा निर्णय
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).