Home Stock Market दो घंटे में ही 4 करोड़ से ज्यादा पर बिडिंग, LIC पॉलिसी...

दो घंटे में ही 4 करोड़ से ज्यादा पर बिडिंग, LIC पॉलिसी होल्डर्स का 100% कोटा भरा

LIC IPO को आज खुलते ही बंपर ओपनिंग मिली है। देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO सुबह 10 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह महज दो घंटे में ही 30% सब्सक्राइब हो गया। इसमें पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व किया गया (कुल शेसर्य का 10%) हिस्सा पूरा सब्सक्राइब हो चुका है।

इसमें 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं और अब तक 4 करोड़ से ज्यादा शेयर्स के लिए बोली मिल चुकी है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में से 51% और रिटेल निवेशकों का 33% हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें 9 मई तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा।

कंपनी के शेयर IPO के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे। केंद्र सरकार को LIC के IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

Previous articleनाना पटोले । मोदी सरकारचं अपयश लपविण्यासाठी भाजपने राज ठाकरे यांना सुपारी दिली
Next articleएक दिन बाद फिर बढ़ गए कोरोना केस, 24 घंटे में 3,205 नए मरीज मिले
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).