Home हिंदी Nagpur | वायुसेना स्टेशन सोनेगांव में 500 पौधों का वृक्षारोपण अभियान

Nagpur | वायुसेना स्टेशन सोनेगांव में 500 पौधों का वृक्षारोपण अभियान

नागपुर ब्यूरो : विश्व पर्यावरण दिवस उत्सव मनाने तथा ‘वन महोत्सव’ की भावना को ध्यान में रखते हुए सोनेगांव वायुसेना स्टेशन में हाल में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. वृक्षारोपण अभियान के तहत वायुसेना स्टेशन सोनेगांव में 500 पौधों का रोपण किया गया. इस अभियान का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन कंचन कुमार स्टेशन कमांडर, वायुसेना स्टेशन सोनेगांव द्वारा किया गया.

इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया. कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संपूर्ण क्षेत्र को छोटे-छोटे भाग में विभाजित किया गया, ताकि भीड़ एकत्रित न हो. सभी वायु योद्धाओं ने इस अभियान में पूरे उत्साह से सहभाग लेकर पौधारोपण किया.

इस दौरान ग्रुप कैप्टन कंचन कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन कोई काल्पनिक अवधारणाएं नहीं हैं. साथ ही बताया कि किस प्रकार से वृक्षारोपण द्वारा जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकता है और किस तरह से जैवविविधता को सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने इस दौरान सभी वायु योद्धाओं से अपील की कि पौधों के वृक्ष बनने तक वे सभी इनका ध्यान रखें ताकि प्रदूषण मुक्त पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके.

Previous articleAppointment | भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चाचे नागपूर शहर संपर्क प्रमुख पदी राम अहिरवार
Next articleNagpur । क्रिकेट बुकींवर पोलिसांचा छापा, पाकिस्तान प्रीमियर लेग वाट लावत होता सट्टा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).