नागपुर ब्यूरो : शिवाजी साइंस काॅलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र विशाल खर्चवाल को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन, MSME मंत्री नितिन गडकरी के हाथों विशाल खर्चवाल काे सम्मानित किया गया. उनकी काव्य संरचनाओं तथा साहित्य लेखन तथा उत्कृष्ट वक्तृत्व शैली हेतु उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. आपको बता दें कि विशाल को मात्र 15 वर्ष की आयु में पाराशर ब्राह्मण समाज वर्धा से भागवत आचार्य की उपाधि प्राप्त है. यह पुरस्कार एक वैश्विक संस्था द ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा दिया गया है.