
नागपुर ब्यूरो : बॉलीवुड की फिल्मों में अपने ‘मुन्नाभाई’ वाले कैरेक्टर से विख्यात हुए फिल्मस्टार संजय दत्त शनिवार को महाराष्ट्र की उपराधानी के शहर नागपुर पहुंचे. उन्होंने इस समय संतरा नगरी में रहने वाले राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राऊत के घर पहुंचकर उनके बातचीत भी की.
उल्लेखनीय है कि ऊर्जामंत्री नितिन राऊत के बेटे का हाल में विवाह हुआ है. वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा होने की वजह से नितिन राऊत के बेटे और बहूं को आशीर्वाद देने के लिए संजय दत्त यहां आए थे ऐसी जानकारी मिली है.