शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी नॉन इसेंशियल शॉप्स
नागपुर ब्यूरो: शहर में अब 1 से 15 जून तक सभी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकेंगी. हालांकि नॉन इसेंशियल शॉप्स शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. इस संदर्भ में ब्रेक द चेन के तहत 31 मई को मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने आदेश जारी किया है. इससे पूर्व केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही केवल सुबह 7 से 11 बजे खुली रह रही थीं.
नए आदेश के अनुसार दोपहर 3 बजे के बाद घूमने पर पाबंदी रहेगी. इससे मेडिकल व अन्य आपातकालीन व होम डिलीवरी सेवाओं के लिए छूट रहेगी. कोरोना के कार्यों में लगे सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कामकाज किया जाएगा. कृषि से जुड़ी दुकानें भी सप्ताहभर दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकेंगी. माल यातायात पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी और दुकानों में निर्धारित समय के बाद भी माल खाली किया जा सकेगा लेकिन इस दौरान ग्राहकों के लिए काउंटर बंद रखना अनिवार्य होगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसेंशियल और नॉन इसेंशियल वस्तुओं की होम डिलिवरी को रात 11 बजे तक अनुमति रहेगी.