Home हिंदी ऑक्सीजन के लिए चार टैंकरों की नागपुर से एयरलिफ्ट

ऑक्सीजन के लिए चार टैंकरों की नागपुर से एयरलिफ्ट

नागपुर ब्यूरो : नागपुर और विदर्भ के जिलों में अब भी बड़े पैमाने पर मरीज भर्ती है. ऑक्सीजन की किल्लत अभी कम नहीं हुई है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में तथा विदर्भ के अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए अभी भी बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की जरूरत महसूस की जा रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए आखिरकार महाराष्ट्र सरकार की पहल पर भारतीय वायु सेना ने बीती रात नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ओडिशा के लिए उड़ान भरी.

इन चार खाली टैंकरों में अंगुल, ओडिशा से ऑक्सीजन भरकर नागपुर लाया जाएगा. इस माध्यम से नागपुर महानगर सहित विदर्भ के इलाकों में जरूरी ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा. नागपुर के मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Previous articleअब जानवरों में मिला कोरोना, हैदराबाद में 8 शेर हुए पॉजिटिव
Next articleमाँ अनुसूया (मंदिर बंद) का जन्मदिन मनाया
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).