Home हिंदी Nagpur | वेरायटी चौक पर बेवजह घूमने वालों की हुई कोविड टेस्ट

Nagpur | वेरायटी चौक पर बेवजह घूमने वालों की हुई कोविड टेस्ट

नागपुर ब्यूरो: शहर में बेवजह घूमने वालों की मुख्य चौराहों पर कोविड की एंटीजन टेस्ट की जा रही है। ऐसे में चौराहों पर ही लोगों की कतार लगने लगी है। ऐसा ही नजारा बुधवार को सीताबर्डी के वेरायटी चौक में देखने को मिला।

सख्त पाबंदियों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। नतीजे में शहर में प्रतिदिन कोविड संक्रमितों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है और रोजाना 6 से 7 हजार पॉजिटिव रोगी मिल रहे हैं जबकि 70 से 100 के आसपास मौत हो रही हैं। वेरायटी चौक का जांच अभियान जोन 2 की डीसीपी विनीता साहू के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

Previous articleNagpur | आतापर्यंत मास्क शिवाय फिरणा-या 37605 व्यक्तिं विरुध्द कारवाई
Next articleNagpur | पोतदारेश्वर राम मंदिर में सादगी से मनाई गई रामनवमी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).