Home कोरोना नागपुर जिले में भी वैक्सीन खत्म, टीकाकरण केंद्रों से लौटाए गए लोग

नागपुर जिले में भी वैक्सीन खत्म, टीकाकरण केंद्रों से लौटाए गए लोग

नागपुर ब्यूरो : कोरोना वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच मची रार के बीच राज्य के नागपुर जिले में भी वैक्सीन खत्म हो गई है. महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर शहर और जिले के ग्रामीण इलाको में भी वैक्सीन खत्म हो गई है. इससे यहां टीकाकरण ठप हो गया है. कई केन्द्रो पर वैक्सीन ख़त्म हो जाने पर ताले लगा दिए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार रात ही वैक्सीन खत्म होने के कारण पहले डोज का टीकाकरण रोक दिया गया था. गुरुवार को वाराणसी से सटे जौनपुर और चंदौली में वैक्सीन खत्म हो गई. मिर्जापुर और गाजीपुर में भी स्टाक करीब-करीब खत्म होने की कगार पर है. ताजनगरी आगरा में भी वैक्सीन खत्म हो गई है. बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर में वैक्सीन खत्म हो गई है. इससे यहां टीकाकरण ठप हो गया है. कुछ अन्य जिलों में भी वैक्सीन लगभग खत्म होने की बात कही जा रहा है.

कई केंद्रों पर टीकाकरण ठप हो गया है. पूर्व में वितरित की गई वैक्सीन के बचे स्टॉक से कई केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने कहा है कि एक सफ्ताह में वैक्सीन के आने की संभावना है. कोरोना वैक्सीन का कोटा समाप्त हो जाने से शुक्रवार को विभिन्न टीकारण केंद्रों पर टीका लेने गये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. कई लोग टीका लेने के लिए समय से पहले ही टीका केंद्र पर पहुंच गये थे, लेकिन टीका के अभाव में वहां कोई नहीं था.

Previous articleChhattisgarh | बीजापुर नक्सली हमले में किडनैप किए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह हुए रिहा
Next articleHealth | इव्हिनिंग वॉकच्या तुलनेत मॉर्निंग वॉक अधिक फायद्याचा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).