Home Defence Nagpur | गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह

Nagpur | गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह

नागपुर ब्यूरो : गार्ड्स रेजीमेंट सेंटर, कामठी के तत्वावधान में हाल में 128 कोर्स के रिक्रूटों ने भारतीय सेना के सैनिक के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर शानदार भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड के दौरान उन्होंने जान की कीमत पर भी देश की रक्षा करने की शपथ ली।

इस भव्य दीक्षांत परेड का अवलोकन ब्रिगेडियर दीपक शर्मा, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, ब्रिगेड ओफ दी गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर ने किया। रिक्रूटों को संबोधित करते हुए समीक्षक ने बताया कि सैनिक होना एक गर्व का विषय है और साथ ही भारी ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने रिक्रूटों को शारीरिक, मानसिक और हर प्रकार से देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट गार्ड्समैनों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रिक्रूट युनीस आलम को सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट की ट्राफी प्रदान की गई जो की जम्मु और कश्मीर राज्य के जिला डोडा का रहने वाला है।

Previous articleखबर अच्छी हैं | बेसहारा बहनों के लिए अभिभावक बन गई गडचिरोली पुलिस, जवान और अधिकारियों ने की मदद
Next articleअक्षय कुमार को हुआ कोरोना का संक्रमण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).