Home Finance Good News | छह महीने में दूसरी बार सैलरी बढ़ाने का टीसीएस...

Good News | छह महीने में दूसरी बार सैलरी बढ़ाने का टीसीएस ने किया ऐलान

1058

साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

टीसीएस ने अगले वित्त वर्ष के दौरान अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. टीसीएस के इस फैसले से इसके 4.7 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. टीसीएस ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में छह से सात फीसदी के इजाफे का फैसला किया है. पिछले छह महीने में कर्मचारियों को दूसरी बार वेतन वृद्धि दी जा रही है. टीसीएस के प्रवक्ता ने अपने घरेलू और विदेशी बाजार दोनों जगह कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश है.

छह महीने में 12-14 फीसदी बढ़ेगी सैलरी

सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान टीसीएस के कर्मचारियों को छह महीने के अंदर 12 से 14 फीसदी अधिक वेतन मिलेगा. टीसीएस पहली ऐसी आईटी कंपनी थी, जिसने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अक्टूबर में सभी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का ऐलान किया था. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इंडस्ट्री के वेतन मानकों के मुताबिक ही पिछले साल अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया था. कंपनी ने कोविड के बावजूद पिछले साल तय प्रमोशन साइकिल के मुताबिक कर्मचारियों को प्रमोशन दिया था. साथ ही वेतन में भी बढ़ोतरी की थी.

तीसरी तिमाही में कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2020 में टीसीएस का वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा है. कंपनी रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 9 साल में सबसे ज्यादा रही. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टीसीएस की कॉन्सटेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी रही है. यह वित्त वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे ज्यादा है. तीसरी तिमाही में डॉलर आय में भी अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी रही . कंपनी की मार्जिन भी पांच साल के टॉप लेवल पर पहुंच गया.

Previous articleMaharashtra । राज्यातील काही भागात आणखी दोन दिवस अवकाळी पावसाची शक्यता
Next articleNagpur । नागपूरचे कडक लॉक डाउन आता 31 मार्च पर्यंत लागू राहणार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).