नई दिल्ली ब्यूरो : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सामना कई राज्य कर रहे हैं. लेकिन देश के ऐसे 19 जिले हैं, जहां बीते 10 दिनों में सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं. इनमें से 15 जिले अकेले महाराष्ट्र से हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. वहीं, केंद्र ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. केंद्र ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. देश का सबसे प्रभावित जिला पुणे है.
सरकारी डेटा के अनुसार, पुणे, नागपुर और मुंबई में बीते 10 दिनों से रोज करीब 1000 नए मामले मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सीएम को लिखे पत्र में कहा कि राज्य कोविड-19 महामारी की शुरुआत में है. पत्र में कहा गया है कि यहां ट्रेक टेस्ट, आइसोलेट और कॉन्टैक्ट्स को क्वारंटीन करने को लेकर बहुत ही सीमित प्रयास किए गए हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके के लोगों के बीच सावधानियों का ध्यान नहीं रखने का जिक्र किया गया है.
शुरुआत से ही महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. इसके बाद केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. सबसे ज्यादा मामले वाले जिलों में केवल तीन ही महाराष्ट्र से बाहर के हैं. इनमें कर्नाटक का बेंगलुरु शहरी, मध्य प्रदेश का इंदौर और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का नाम शामिल है.
बीते 10 दिनों में इन जिलों में आए सबसे ज्यादा मामले
- पुणे- 26,218
- नागपुर- 20,104
- मुंबई- 11,859
- ठाणे – 10,914
- नाशिक – 9,024
- औरंगाबाद – 6,652
- जलगांव- 6,598
- इंदौर- 5,238
- बेंगलुरु शहरी- 5,047
- अमरावती- 4,250
- अहमदनगर- 3,962
- चेन्नई- 3,811
- मुंबई उपनगरीय- 3,355
- यवतमाल- 3,326
- अकोला- 3,299
- बुलढाना- 3,185
- नांदेड़- 3,146
- वर्धा- 2,431
- जालंधर- 2,424