Home Health नितिन गडकरी ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा – पूरी तरह...

नितिन गडकरी ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा – पूरी तरह है सुरक्षित

नागपुर ब्यूरो : कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शनिवार (6 मार्च) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी पत्नी कांचन गडकरी के साथ टीका लगवाने पहुंचे. दोनों ने नागपुर के एम्स में कोरोना का टीका लिया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने इस अवसर पर ये भी कहा कि लोग आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें.

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वालों के साथ ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. अब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. इसके साथ ही देशभर में इस अभियान को तेजी से गति मिल रही है.

Previous articleशेतकऱ्यांकडून जबरदस्तीने वसुली करू नका, आ. डॉ. परिणय फुके यांनी वीज अधिकाऱ्यांना खडसावले
Next articleJEE Main Results । जेईई मेन फेब्रुवारी 2021 सत्राचा निकाल आज जाहीर होण्याची शक्यता
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).