Home हिंदी वायरल : नोरा फतेही ने ‘साकी-साकी’ गाने पर डांस से मचाई धूम

वायरल : नोरा फतेही ने ‘साकी-साकी’ गाने पर डांस से मचाई धूम

818

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने अंदाज और अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा भारती सिंह के शो ‘खतरा-खतरा’ के स्टेज पर ‘साकी-साकी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम के रीडर्स के लिए यहां वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CDvC6BxB2iH/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही के डांस करने के बाद राघव जुयाल, आदित्य, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी डांस कर रहे हैं. नोरा जमीन पर लेटकर अपना सिग्नेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं. दिलबर से लेकर साकी साकी तक हर गाने में नोरा फतेही का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. हाल ही में एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. फिल्म में उनके ‘गर्मी सॉन्ग’ ने तो रिलीज होने से पहले ही धमाल मचाकर रख दिया. वहीं, अब जल्द ही एक्ट्रेस नोरा फतेही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी.

Previous articleवायरल : शाहरुख और दीपिका कर रहे थे सॉन्ग की शूटिंग, तभी बिगड़ा बैलेंस और फिर…
Next articleसैलूट वायुसेना : पानी के तेज बहाव में फंसे शख्स को IAF चॉपर ने बचाया
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).