Home हिंदी आदेश : भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार

आदेश : भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार

714

नई दिल्ली: गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मेघालय तबादला कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन द्वारा यह जानकारी दी गई है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा का काम काज भी देखेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस संबंध का आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार य़ह नियुक्तियां उस दिन लागू होंगी जिस दिन से राज्यपाल अपना कामकाज संभालेंगे.

Previous articleआईपीएल : पहली सैलरी थी लाखों में, अब कमाते हैं करोड़ों
Next articleवायरल : शाहरुख और दीपिका कर रहे थे सॉन्ग की शूटिंग, तभी बिगड़ा बैलेंस और फिर…
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).