Home मेट्रो Nagpur | पूर्व नागपुर में मेट्रो संवाद कार्यक्रम हुआ

Nagpur | पूर्व नागपुर में मेट्रो संवाद कार्यक्रम हुआ

783

नागपुर ब्यूरो : उन्नति फ़ॉउडेशन व छात्र जागृति संस्था कीं ओर से पूर्व नागपुर स्थित पगारिया लॉन में मेट्रो सवांद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ.ब्रजेश दीक्षित ने रामझूला से पार्रडी मेट्रो ट्रेन चलने का समय निर्धारित किया.

मध्य व पूर्व नागपूर की जनता को होने वाले लाभ उपस्थित जन-समुदाय को बताया. इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नागपुर के आमदार श्री कृष्णा खोपड़े, वर्धमान अर्बन को.आँप बैंक के अध्य्श अनिल पारख, उन्नति फ़ॉउडेशन के अतुल कोटेचा, नगरसेवक व छात्र जागृति के निशांत गांधी सहित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी समुदाय के सुधी जनो क़ी उपस्थिति रही.

Previous articleRepublic day | प्रजासत्ताक दिनी देशभर निनादणार राष्ट्रगीताचा सूर
Next articleडिसेंबर मध्ये सीए रोड आणि कामठी मार्गावर मेट्रो सेवा सुरु होणार : डॉ. ब्रिजेश दीक्षित
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).