Home हिंदी New Year 2021: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल...

New Year 2021: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल पर दी शुभकामनाएं

804

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भी नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं.


नई दिल्ली ब्यूरो : कोरोना संकट के बीच नए साल 2021 का पूरे देश में गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. कुछ प्रतिबंधों के साथ लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है. आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना महामारी के बीच इस कठिन समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की. राष्ट्रपति ने कहा, ‘नए साल के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, “आइए हम 2021 का नए उत्साह और सकारात्मकता के साथ स्वागत करें.” उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा, ‘हम उम्मीद करते है कि हम धैर्य, आत्मविश्वास और एकजुटता के साथ चुनौतियों का सामना करेंगे. पिछले साल की तुलना में अधिक स्वस्थ, खुशहाल और सामंजस्यपूर्ण विश्व में 2021 की शुरूआत करें. मैं अपने सभी नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं.’

राजनाथ सिंह, राहुल ने भी दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने भी नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं. राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है.’

वहीं राहुल गांधी ने बधाई देते हुए लिखा, ‘नए साल की शुरुआत में हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो हमारे लिए रक्षा और बलिदान करते हैं. मेरा दिल किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय और सम्मान के लिए लड़ने के लिए है. सबको नए साल की शुभकामनाएं.’

Previous articleथीनर से लदा कंटेनर जला, फोम से बुझानी पड़ी आग
Next articleNagpur | रात भर चल रही थी पार्टी, होटल पर गिरी गाज
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).