नागपुर ब्यूरो: मेट्रो रेल में मंगलवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. सीताबर्डी के मेट्रो स्टेशन पर खादी दोपहर में खादी वॉक 2020 का आयोजन किया गया, जिसमें मॉडल ने खूब जलवा बिखेरा.

PC: Moonlight Dharampeth Nagpur

खूब जलवा बिखेरा

खादी वॉक 2020 का फिनाले बजाजनगर स्थित विष्णुजी की रसोई में हुआ. इस खादी वॉक का आयोजन ये जिंदगी फाउंडेशन, लायन्स क्लब नागपुर स्नेह धागा और नागपुर मेट्रो की ओर से किया गया था.

इसकी विशेषता यह थी कि फैशन शो में उपयोग किए गए कपड़े दिव्यांग बच्चों ने तैयार किए थे. मेट्रो ट्रेन में यह अनोखा उपक्रम देखकर मेट्रो में सफर करने आए यात्रियों को भी अद्भुत आनंद मिला.

PC: Moonlight Dharampeth Nagpur


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleBreaking । हिंगना एमआईडीसी में लगी आग
Next articleNagpur Metro | मेट्रो स्टेशनचे कार्य गुणवत्तापूर्ण व गतीने पूर्ण करा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).