Home हिंदी Juhi Chawla | मुंबई एयरपोर्ट पर “झुमका गिरा रे….”

Juhi Chawla | मुंबई एयरपोर्ट पर “झुमका गिरा रे….”

938

मुंबई ब्यूरो : बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल जूही चावला का हीरे का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया. झुमका गुम होने से परेशान जूही ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपने गुम हुए झुमके को ढूंढने के लिए लोगों से मदद भी मांगी है. जूही की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

झुमका ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा इनाम

जूही ने अपनी पोस्ट में झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. एमिरेट्स कॉउंटर पर मैने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया. अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाउंगी.’जूही ने लोगों से यह भी कहा कि, ‘अगर किसी को उनका झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें. ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं. प्लीज ढूंढने में मेरी हेल्प करें.’ जूही ने यह भी लिखा कि जो भी उनके ईयररिंग को ढूंढ कर देगा वह उसे इनाम भी देंगी.

पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि ट्विटर पर जूही की पोस्ट पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी यूजर ने लिखा है कि वे आशा करते हैं कि जूही को उनका झुमका जल्द मिल जाए. एक यूजर्स ने कमेंट किया है कि, ‘आपने अपने झुमके के गुम होने पर ट्वीट किया इसका मतलब है कि वो आपके लिए बेहद खास था. आशा करता हूं कि वो आपको जल्द मिल जाए. बेस्ट ऑफ लक.’ फिलहाल जूही ने अभी तक अपने ट्वीट को लेकर कोई अपडेट नहीं किया है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में विराट-अनुष्का की जोड़ी
Next articleTurmeric Milk | औषधिय गुणों से भरपूर होता है हल्दी वाला दूध
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).