Home हिंदी UPSC IFS Main Exam | 28 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

UPSC IFS Main Exam | 28 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

783

नई दिल्ली ब्यूरो : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपनी IFS मुख्य परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर तारीखें जारी कर दी है. भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा अगले साल 28 फरवरी से शुरू होगी और 7 मार्च तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने IFS प्रीलिम्स को पास किया है, वे IFS मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

कुल चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप), और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा (लिखित और इंटरव्यू).

आधिकारिक सूचना के अनुसार, IFS मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और दो स्लॉट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों को केवल उत्तर लिखने के लिए एक काले, बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करने को कहा गया है. किसी भी अन्य रंगीन कलम, पेंसिल, या स्याही पेन के इस्तेमाल पर पाबंदी है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous article‘राजकुमार’ के पीछे पीछे गोरेवाड़ा में छोड़ी जाएगी ‘ली’
Next articleFarmers Protest | कृषी कायद्याविरोधात आजपासून शेतकरी आंदोलन अधिक तीव्र
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).