Home हिंदी Protest | कृषि कानूनों के विरोध में कामठी रोड पर प्रदर्शन

Protest | कृषि कानूनों के विरोध में कामठी रोड पर प्रदर्शन

1002

गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी का आयोजन

नागपुर ब्यूरो : कामठी रोड स्थित ऑटोमोटीव चौक पर मंगलवार को हजारो की तादाद में कृषि क़ानूनो के विरोध में आम जनता के साथ-साथ व्यापारी, किसान, युवा, महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा. गुरुद्वारा कमेटी व नागपुर ट्रकर्स यूनिटी के संयुक्त तत्वावधान में एसोसीएशन के अध्यक्ष कूक्कु मारवाह, दिलीप सिंग ढिल्लो, महाराट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कोटेचा, कांग्रेस नेता नरेंद्र जिचकार, युवा नेता कुणाल राऊत , महामंत्री रिंकु जैन, टोनी जग्गी उपस्थित थे.

कूक्कु मारवाह ने अपने भाषण मे कहा कि राज्य मज़बूत होंगे तभी देश मज़बूत होंगा. यदि राज्य कमज़ोर होंगे तो देश कमज़ोर होंगा. आज देश की राजनीतिक व्यवस्था का केंद्रीयकरण किया जा रहा हैं. राज्यों के अधिकारो की रक्षा करने की आज ज़रूरत हैं. जो कि मोदी सरकार नहीं कर रही. व्यापारी व किसानो ने 2014 के लोकसभा में भाजपा की सरकार को बड़े उत्साह से चुनकर दिया ताकि आम जनता का फ़ायदा हो सके. लेकिन सरकार ने नोट बंदी, जी.एस. टी, कृषि बिल जैसे क़ानून लाकर सभी देश वासियों की परेशानिया बढ़ा दी है.

प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा ने कहा कि आज देश का असली बहुसंह्यक समाज अपनी ताक़त बता रहा है. किसानो का आंदोलन देश के कोने – कोने में सरकार की पोल खोल रहा हैं. परंतु केंद्र की मोदी सरकार हर रोज़ पेट्रोल डीजल कीं कीमतें बढ़ाने में लगी है. आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है.

उन्होंने कहा कि युवाओं की नौकरियां जा रही है. पुरे देश की अर्थ-व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. ये बेहद शर्मनाक है कि सरकार पुलिस को आगे कर किसानो पर लाठियाँ चला रही है. आंदोलनकारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. सर्वश्री मालकियत सिंग बल, निशान्तसिंग गोत्रा, गुरदयालसिंग पड्डा, टोनी जग्गी, ओंकारसिंग बेण्स, खुश्कवलसिंग आनंद, गुल्लू ढ़िल्लन, हनी भंडारी, असलम मुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleसर्वक्षेत्रातील 1 लक्ष बेरोजगारांना नोकरी उपलब्ध करणारा ऑनलाईन मेळावा
Next articleNitin Gadkari | ठोस प्रयासों से सड़क दुर्घटना, मौत की संख्या कम हुई
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).