Home हिंदी पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के मौके पर पढ़ें उनके ये पवित्र...

पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के मौके पर पढ़ें उनके ये पवित्र संदेश

915

आज पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहिस्सलम का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के तौर पर मनाया जाता है. लेकिन पहली बार ऐसा हाे रहा है कि काेराेना काे देखते हुए इस बार पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस नहीं निकाले जा रहे हैं.

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था. जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार, 29 अक्टूबर को है. उनकी जन्म की खुशी में मस्जिदों में नमाज़ें अदा करते हैं. रातभर मोहम्मद को याद कर प्रार्थनाएं कर जुलूस निकालते हैं, मजलिसे निकालते हैं. इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद साहब की दी गई शिक्षाओं और पैगामों को पढ़ा जाता है. बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. ‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ पर यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश.

पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहिस्सलम के पवित्र संदेश…

  1. सबसे अच्छा आदमी वह है
    जिससे मानवता की भलाई होती है
  2. जो ज्ञान का आदर करता है
    वह मेरा आदर करता है
  3. विद्वान की कलम की स्याही
    शहीद के खून से अधिक पाक है
  4. अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
    दीन का आधार संयम है
  5. ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
    वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
  6. ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है
  7. मजदूर को उसका मेहनताना
    उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें
  8. वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
    जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो
  9. जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है
    उसके लिए भीख मांगना मना है
  10. सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
    जहां यतीम पलता है
    सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
    जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
  11. भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
    अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
  12. आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
    भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम
  13. जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
    वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
  14. जो व्यक्ति कदम उठाए ज्ञान पाने के लिए
    उसके कदम उठाने से पहले
    उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं
  15. अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार हैं
    अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
    जो अल्लाह के प्राणियों की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है


Previous articleकोविड-19 : कर्तव्यावर प्राण गमावणाऱ्या पोलिसांच्या कुटुंबीयांना मदत
Next articleNagpur : महिलाओं पर बढ़ते यौन हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैली
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).