Home हिंदी NEET : इनसाईट की प्राची कोठारे विदर्भ में अव्वल

NEET : इनसाईट की प्राची कोठारे विदर्भ में अव्वल

1793

इनसाईट के बेहतरीन नियोजन और उच्च शिक्षित, अनुभवी प्राध्यापकों की मेहनत रंग लाई

नागपुर ब्यूरो : पिछले 6 वर्षों से इंजीनियरिंग और मेडीकल परीक्षा में सर्वोत्तम रिजल्ट देने की अपनी परंपरा को इनसाईट ने इस साल भी बनाए रखा है. इस वर्ष नीट की परीक्षा में इनसार्ईट की प्राची कोठारे विदर्भ में पहले स्थान पर रही. उसका (ओबीसी कैटेगरी रैंक 32) है. और (एआईआर 156) है. उसे 720 में से 695 अंक मिले है. प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय सभी प्राध्यापक, इनसाईट के प्रबंध संचालक सुरज अय्यर सर को दिया है.

वीडियो में देखें- क्या कहतीं हैं प्राची कोठारी…

सफलता की गारंटी है ‘इनसाईट’

नीट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि ‘इनसाईट’ आज सफलता की गारंटी का दूसरा नाम बन गया है. नागपुर में 111 एकड़ क्षेत्र में बसा ये कैम्पस विदर्भ का सबसे बड़ा आवासिय कैम्पस है. इनसाईट की रामदासपेठ, हनुमाननगर और सदर में शाखाएं चलार्र्ई जा रही है. इसके अलावा इनसाईट ने विदर्भ के चंद्रपुर में भी अपनी शाखा बनाई है. वहां डे बोर्डिंग और रेसिडेंशियल कैम्पस की भी व्यवस्था की गर्ई है. नियोजनबद्ध तरीके से चलाए जा रहे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन क्लासेस, अनुभवी टीचिंग स्टाफ, मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाने वाले सेमिनार, टीचर्स के साथ 4 से 6 घंटों तक बैठकर सेल्फ स्टडी की व्यवस्था आदि की वजह से सफलता हासिल करना आसान हो जाता है.

 

इन विद्यार्थियों ने भी हासिल की कामयाबी

इनसाइट में इस साल 25 से ज्यादा विद्यार्थी शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाएंगे, ऐसा विश्वास जताया गया है. इस साल उमंग गुंदेव (634 अंक), तणू देवी (622 अंक), दिप्ती केला (616 अंक), ऋतिक वटखेडकर (601 अंक), सुरज मंडल (597 अंक), आर्या दहाणे (584 अंक), प्रविणा उमरे (578 अंक), वृतांत हरणे (576 अंक), मृणालिनी नागदेवे (552 अंक) ने भी कामयाबी का परचम लहराया है.


अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें- “इनसाइट”
  • NAGPUR IINSIGHT (RESIDENTIAL CAMPUS) AT VRINDAVAN CITY 111 ACRE TOWNSHIP, NEAR NATIONAL CANCER INSTITUTE, AMRAVATI-JABALPUR BYPASS ROAD, JAMTHA, NAGPUR.
  • CHANDRAPUR IINSIGHT (CORPORATE OFFICE & CIVIL LINE CENTER) INFRONT OF HONDA CAR SHOW-ROOM, NEAR ND HOTEL, CIVIL LINE, NAGPUR ROAD, CHANDRAPUR.
  • CHANDRAPUR IINSIGHT INFRONT OF MOUNT CARMEL SCHOOL, ON THE  WAY TO SBI SHASTRINAGAR BRANCH, MOOL ROAD, CHANDRAPUR

Call : +91-96079-72200, +91-91300-01801


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.


Previous articleNagpur : चीफ जस्टिस शरद बोबडे आज से उपराजधानी में
Next articleप्रमोद मानमोेडे शिवसेना महानगर प्रमुख बनाए गए
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).