Home हिंदी ऑनलाइन देख सकेंगे आरएसएस का विजयादशमी उत्सव

ऑनलाइन देख सकेंगे आरएसएस का विजयादशमी उत्सव

945

नागपुर ब्यूरो : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नागपुर महानगर का श्री विजयादशमी उत्सव रविवार, 25 अक्टूबर को सुबह 8 बजे संपन्न होगा. कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखकर इस वर्ष यह उत्सव डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में स्थित महर्षि व्यास सभागृह, रेशिमबाग में आयोजित किया गया है.

कोविड संबंधी  नियमों का पालन करते हुए इस उत्सव में सीमित संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. इस वर्ष शारीरिक कार्यक्रमों के प्रात्यक्षिक नहीं होंगे. प. पू. सरसंघचालक जी का उद्बोधन सभी को प्राप्त होगा.

इस साल संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक (facebook.com/RSSOrg), यूट्युब (YouTube.com/RSSorg) एवं ट्विटर (twiiter.com/RSSorg ) पर दिखाया जाने वाला है. इसके अलावा दूरदर्शन सहित कुछ टीवी चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसी जानकारी नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया  एवं सहसंघचालक श्रीधर गाडगे ने दी है.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous article‘सन्मान स्त्री शक्तीचा’ : पत्रकारितेतील सविता हरकरे म्हणजे महिलांसाठी आदर्श : महापौर
Next articleनागपूर न्यूज बुलेटिन : मास्क न लावणा-या 254 नागरिकांकडून दंड वसूली
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).