Home हिंदी राजपूतों के मामले वापस लेने गृहमंत्री से मिले करणी सेना पदाधिकारी

राजपूतों के मामले वापस लेने गृहमंत्री से मिले करणी सेना पदाधिकारी

872

नागपुर ब्यूरो : सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से करणी सेना के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस समय संगठन की ओर से मांग की गई कि महाराष्ट्र में फिल्म पद्मावती को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू राजपूतों पर दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएं.

गृहमंत्री से मिले इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पंकज सिंह, नागपुर जिला अध्यक्ष पंजु तोतवानी, नागपुर महानगर अध्यक्ष अमोल ठाकरे ने किया था. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस समय करणी सेना के पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया कि राज्य के मुख्य्मंत्री से चर्चा कर शीघ्र ही इस विषय का निवारण किया जाएगा.

करणी सेना के प्रतिनिधि मंडल में हितेश जोशी, देवेश व्यास, प्रिंस मारहवा, कमाल हरियाणी, सुमित चौहान, उमेश पटेल आदि भी उपस्थित थे.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleसेवाभाव : सामाजिक कार्याें को समर्पित व्यक्तित्व रामरतन अहिरवार
Next articleऑटो रिक्षा मेट्रो फिडर सर्विस म्हणून कार्य करणार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).