Home हिंदी करणी सेना ने पटोले से की राजपूतों पर दर्ज मामले वापस लेने...

करणी सेना ने पटोले से की राजपूतों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग

807

नागपुर ब्यूरो : करणी सेना के पदाधिकारियों ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले से मुलाकात की. इस समय संगठन की ओर से मांग की गई कि महाराष्ट्र में फिल्म पद्मावती को लेकर हुए आंदोलन के दौरान राजपूतों पर दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएं. नाना पडोले ने इस समय आश्वासन दिया कि इस मामले में वे सकारात्मक कदम उठाएंगे.

करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पंकज सिंह, नागपुर जिला अध्यक्ष पंजू तोतवानी, नागपुर महानगर अध्यक्ष अमोल ठाकरे, हितेश जोशी, सुभाष कोटेचा, देवेश व्यास, प्रिंस मारहवा, कमाल हरियाणी, सुरेश गांधी आदि इस समय उपस्थित थे.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleडबल डेकर खुलवाने के लिए करणी सेना आक्रामक, पुल का लिया ट्रायल
Next article‘कोरोना योद्धा’ : महापौर संदीप जोशी पुरस्काराने सन्मानित
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).