Home हिंदी सिटी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार

सिटी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार

988

कहा, स्मार्ट सिटी के कैमरों से अपराधियों को पकड़ने में मिली मदद

नागपुर ब्यूरो : सिटी पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइन में महानगरपालिका की नई इमारत में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर वहां के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कैमरों की वजह से अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिल रही है. उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों कि सराहना की और जरूरी निर्देश दिए.

नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ई-गवर्नेंस विभाग की ओर से मनपा प्रशासकीय इमारत स्थित स्मार्ट सिटी सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी डीसीपी और ट्रैफिक के पुलिस इंस्पेक्टर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोने, कंपनी सेक्रेटरी भानुप्रिया ठाकुर, मनपा के ट्रैफिक इंजीनियर शकील नियाज़ी आदि की उपस्थिति रही.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleजेईई एडवांस एआईआर टॉप 150 में एलन नागपुर के तीन स्टूडेंट्स
Next articleअत्याचार के विरुद्ध भाजपा का नागपुर में धरना आंदोलन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).