Home हिंदी एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन का साथ पाकर स्लम में रहने वाली मलिशा हुईं...

एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन का साथ पाकर स्लम में रहने वाली मलिशा हुईं फेमस

1193

मुंबई ब्यूरो : मुंबई के स्लम में रहने वाली मलिशा खारवा (Maleesha Kharwa) इन दिनों हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट होफमैन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. मलिशा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बेहद तेज रफ़्तार से बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह ‘द स्ट्रीट्स’ के एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन हैं. दरअसल, एक्टर रॉबर्ट होफमैन (Robert Hoffman) अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर भारत में फरवरी में आए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात मलिशा से हुई. मलिशा एक सफल मॉडल बनना चाहती हैं, जिसमें एक्टर उनका साथ दे रहे हैं. उसने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे मलिशा रॉबर्ट को हिंदी सिखा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CAAAd0uAd8T/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में मलिशा (Maleesha Kharwa) रॉबर्ट को हिंदी सिखाते हुए कह रही हैं, “मेरा फोन खराब हो गया.” रॉबर्ट की टूटी-फूटी हिंदी सुनकर वहां बैठा हर कोई हंसने लगता है. मलिशा के इंस्टाग्राम पर अब तक 31 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. अब मलिशा अपने स्टाइलिश फोटो और वीडियो भी शेयर कर रही हैं, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CF04Uxtp0yG/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में मलिशा ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह दिखा रही हैं कि वह कैसे अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. वीडियो में वह अपना घर और सोने की जगह को दिखा रही हैं. मलिशा के वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. उस वीडियो को 80 हजार लोगो ने देखा है.

https://www.instagram.com/p/B_uU9HKgH_s/?utm_source=ig_web_copy_link


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleबॉलीवुड : सलमान खान ने शुरू की ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग
Next articleलोन मोरेटोरियम मामला : केंद्र के प्रस्ताव में कई आंकड़े निराधार, अब सुनवाई 13 को
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).