Home हिंदी नोरा फतेही के ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ के अरेबिक वर्जन ने...

नोरा फतेही के ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ के अरेबिक वर्जन ने मचाई धूम

792
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसा ही हाल नोरा फतेही के एक पुराने वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ के अरेबिक वर्जन पर बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा फतेही का बेली डांस फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/CFmnw9rHDgt/?utm_source=ig_web_copy_link

नोरा फतेही का यह वीडियो डांस ऑफ यू ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 88 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. नोरा फतेही गाने की बीट के का साथ ही जबरदस्त अंदाज में बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. रेड आउटफिट में नोरा फतेही का लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleकोविड से लड़ने में खर्च करें सांसद, विधायकों की निधि, अनिस अहमद की राज्यपाल से मांग
Next articleयुजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने किया पंजाबी गाने पर धमाकेदार डांस
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).