Home Maharashtra #Nagpur | लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प जरूरी – अजय संचेती

#Nagpur | लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प जरूरी – अजय संचेती

महावीर इंटरनेशनल में नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह संपन्न

नागपुर ब्यूरो : लक्ष्य किसी जादू से नहीं, बल्कि आपके स्वयं के संकल्प और प्रयासों से ही पूरे होते हैं। छोटी-छोटी बातों में विश्वास रखिए, क्योंकि इन्हीं में संस्था की असली शक्ति छिपी होती है। यह विचार पूर्व सांसद अजय संचेती ने महावीर इंटरनेशनल के पदग्रहण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भावना से कार्य कर रही है और जयपुर फुट जैसी योजनाओं से सैकड़ों लोगों को जीवन में नया सहारा मिला है। इस अवसर पर बबीता भरत पारेख ने अध्यक्ष और हेमल कोठारी ने सचिव के रूप में 2025-27 कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण किया। समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात महावीर इंटरनेशनल सर्विस ट्रस्ट की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इसमें वार्षिक लेखा-जोखा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पूर्व सचिव वीरा ऋतिका सिंघवी ने ट्रस्ट की विभिन्न परियोजनाओं, जयपुर फुट, एलएन4 कृत्रिम हाथ, स्कूल बच्चों के लिए पोषण आहार, अस्पतालों में बेबी किट और पोषण किट वितरण, फिजियोथेरेपी एवं होम्योपैथी क्लिनिक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष वीरा सुनीता सुराना के नेतृत्व की सराहना करते हुए सभी दाताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चुनाव किया गया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें हितेश संखलेचा – कोषाध्यक्ष, नितिन टाटिया एवं विश्वास चकनालवर – उपाध्यक्ष, तुषार सिंघवी – संयुक्त सचिव, सुनीता सुराना – पूर्व अध्यक्ष शामिल है। इसके अतिरिक्त 18 विशिष्ट निदेशकों की भी घोषणा की गई, जिनमें प्रमुख नाम हैं, अजय संचेती, शोभा रायसोनी, नितिन खारा, संजय जैन, वंदना खेमका, विपुल कोठारी, संजय छाजेड़, शिवकुमार अग्रवाल, ब्रजकिशोर अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मधु सरडा, अर्चना झवेरी, भावना मानवत, स्मिता मुनोत, सुरेश राठी, अतुल कोटेचा और ऋतिका सिंघवी।

अपने प्रथम संबोधन में अध्यक्ष बबीता पारेख ने महावीर इंटरनेशनल की सेवा परियोजनाओं को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने जयपुर फुट और कृत्रिम अंग वितरण योजना के विस्तार तथा फिजियोथेरेपी केंद्र के आधुनिकीकरण को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने संगठन का नया प्रेरणास्पद नारा दिया – “स्पर्श जीवन का, बदलाव भविष्य का”

कार्यक्रम का संचालन सुरभी शहलोत ने कुशलता से किया और सचिव हेमल कोठारी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समारोह का समापन एक सुरम्य संगीत संध्या के साथ हुआ। यह अवसर महावीर इंटरनेशनल की पहली महिला अध्यक्ष सविता संचेती सहित कई वरिष्ठ सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में गरिमामय एवं यादगार बन गया।