Home हिंदी Cyclone Biparjoy | 37 हजार लोग शिफ्ट, 5 मौतें और 95 ट्रेनें...

Cyclone Biparjoy | 37 हजार लोग शिफ्ट, 5 मौतें और 95 ट्रेनें कैंसिल

बिपरजॉय की तबाही से पहले अलर्ट पर सरकार

राजकोट ब्यूरो : चक्रवात तूफान बिपरजॉय का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते गुजरात में राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा मंगलवार तक 8 जिलों से 37,000 से अधिक लोगों को शेल्टर होम भेज दिया गया. क्योंकि बिपरजॉय के खतरे की आशंका को देखते हुए कई सरकारी एजेंसियों ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों पर बड़ा अलर्ट जारी किया हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि जखाऊ में गुरुवार की शाम 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

अब तक कुल 5 लोगों की मौत
जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तटीय जिलों की तरफ बढ़ रहा है. वैसे-वैसे मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को दो मौतें होने के बाद अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, पूर्वानुमान के अनुरूप, चक्रवात अब “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान” से कमजोर हो गया है, लेकिन राज्य में प्रवेश करने पर “व्यापक क्षति हो सकती है.” आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात से कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) हो सकती है.

Previous articleकेवीआईसी ने रचा इतिहास, 9 वर्षों में बिक्री में 332% की वृद्धि
Next articlePower Project | भारत को मिली बड़ी उपलब्धि, चीन सीमा पर पूरी हुई हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).