Home मेट्रो Maha_Metro | मेट्रो रेल मार्ग पर पतंगबाजी से बचने की अपील

Maha_Metro | मेट्रो रेल मार्ग पर पतंगबाजी से बचने की अपील

416

नागपुर ब्यूरो : महा मेट्रो द्वारा ऑरेंज लाईन मार्ग पर खापरी से आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तथा ऍक्वा लाइन मार्ग पर प्रजापती नगर से लोकमान्य मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह ६. ३० रात १०. ०० बजे तक हर १५ मिनिट मे मेट्रो का संचालन शुरु है ! जिनमे वर्धा मार्ग पर ऑरेंज लाईन मार्ग पर खापरी,न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट, साउथ एयरपोर्ट,एयरपोर्ट, उज्जवल नगर,जय प्रकाश नगर, छत्रपति चौक,अजनी चौक, रहाटे कॉलोनी, कांग्रेस नगर, सीताबर्डी इंटरचेंज, झिरो माईल फ्रिडम पार्क,कस्तुरचंद पार्क, गड्डीगोदाम,कडबी चौक, नारी रोड और आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तथा ऍक्वा लाइन मार्ग पर, प्रजपती नगर, वैष्णो देवी चौक, आंबेडकर चौक, टेलिफोन एक्सचेंज चौक,चितार ओली, अग्रसेन चौक,दोसर वैश्य चौक, नागपुर रेल्वे स्टेशन,सीताबर्डी इंटरचेंज,झांसी रानी चौक, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, शंकर नगर चौक, एलएडी चौक, धरमपेठ कॉलेज, सुभाष नगर, रचना रिंग रोड जंक्शन, वासुदेव नगर, बंसी नगर और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन का समावेश है !

महा मेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत ऑरेंज लाईन मार्ग मेट्रो स्टेशन और आगे मिहान मेट्रो डेपो साथ ही ऍक्वा लाईन मार्ग मेट्रो स्टेशन और हिंगना डिपो तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरु रहता है ! मेट्रो रेल का संचालन २५००० वोल्ट बिजली के तार द्वारा किया जाता है, जिसमें लगातार २४ घंटे करंट चालू रहता है ! यदि पतंग का मंजा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो करंट इस मंजे से सीधे पतंग उडाने वाले तक पहुंचकर खतरनाक साबित हो सकता है और दुर्घटना हो सकती है !

अत: सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है वे सावधान रहें और मेट्रो रेल सेवा के निकट पतंगबाजी से परहेज करें, पतंग व मंजे के उलझने से मेट्रो रेल सेवा भी प्रभावित हो सकती है !

Previous articleनागपूर येथे शनिवारी होणार ‘न्यूज पोर्टल आणि त्याविषयीचे कायदे’ कार्यशाळा
Next article#nagpur । विभागीय आयुक्तांच्या अध्यक्षतेखाली जी-20 परिषद आयोजनाबाबत आढावा बैठक
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).