Home Nagpur खबर नागपुर से है | हिंदी पत्रकार संघ, मध्य भारत ने आयोजित...

खबर नागपुर से है | हिंदी पत्रकार संघ, मध्य भारत ने आयोजित की हिंदी दिवस पर वाद-विवाद स्पर्द्धा

439

‘हिंदी पर सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव पड़ रहा है’ विषय पर हुआ स्पर्द्धा का आयोजन

नागपुर ब्यूरो : रविवार को यहॉं हिंदी दिवस के उपलक्ष में, हिंदी पत्रकार संघ, मध्य भारत एवं महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘हिंदी पर सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव पड़ रहा है’ विषय पर एक वाद-विवाद स्पर्द्धा का आयोजन किया गया.

इस वाद-विवाद स्पर्द्धा में लगभग तीस विद्यार्थियों व हिंदी प्रेमियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विशाल खर्चवाल (प्रथम), कु.लक्ष्मी साहू (द्वितीय), सौ. प्रिया मेघराजानी (तृतीय) व कु. भाग्यश्री पांडे (चतुर्थ) विजयी रहे. विदर्भ सेवा समिति की ओर से अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में दयाशंकर तिवारी, पूर्व-महापौर, नागपुर महानगरपालिका विशेष अतिथि व अतुल पांडे, अध्यक्ष, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नागपुर मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंद निर्वाण, मार्गदर्शक, हिन्दी पत्रकार संघ ने की. डॉ पिनाक दंदे प्रमुखता से उपस्थित थे.

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्री तिवारी ने बताया कि 139 साल पहले, आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित धर्म संसद में अपना ऐतिहासिक व्याख्यान हिंदी में देकर समस्त विश्व को भारतीय मेघा का लोहा मनवाया था. उन्होंने श्रोताओं को उन विपरीत परिस्थितियों और संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी, जिनका सामना स्वामी जी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करना पड़ा.

कार्यक्रम के अंत में हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर पुरोहित व महासचिव मनीष सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, मार्गदर्शक आनंद निर्वाण, निर्णायक मंडल में शामिल विवि के हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ. मनोज पांडे, सिंधु कॉलेज की पूर्व प्रा. स्नेहा वासवानी व वी एम वी कॉलेज की हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ. आभा सिंह, कार्यक्रम के समन्वय और व्यवस्था का दायित्व संभाल रहे प्रा. राजेश पशीने व प्रा. सूरज तेलंग तथा सभी प्रतिभागियों के सहयोग के लिए इनका आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में श्रीमती मुंजे, कमल शर्मा, संदीप अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार, अविनाश बागड़े, आदि की विशेष उपस्थिति रही.

Previous articleThunderstorm with lightning very likely over Nagpur and Bhandara
Next articleGaneshotsav 2022 | पूर्व मंत्री सुनील केदार ने पटेल परिवार के गणपति बाप्पा का किया दर्शन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).