Home हिंदी खोज : वैज्ञानिकों को वीनस प्लैनेट पर मिले जीवन होने के संकेत

खोज : वैज्ञानिकों को वीनस प्लैनेट पर मिले जीवन होने के संकेत

717

वैज्ञानिकों को वीनस (Venus Planet) यानी शुक्र ग्रह के वातावरण (Atmosphere) में फास्‍फीन गैस की मौजूदगी के संकेत मिले हैं, इससे वहां पर जीवन होने की संभावना प्रबल हुई है. वैज्ञानिकों ने पृथ्‍वी के सबसे निकटतम ग्रह की स्थिति के बारे में यह बात कही है. वीनस यानी शुक्र की स्थितियां आमतौर पर नारकीय मानी जाती है और यहां पर दिन का तापमान इतना अधिक हो जाता है कि सीसा (Lead) भी पिघल जाए. वीनस के वातावरण में कार्बन डाई ऑक्‍साइड की बहुत अधिक मौजूदगी के कारण ऐसा होता है.

विशेषज्ञों की एक टीम ने हवाई और चिली के एटाकामा डिजर्ट से टेलिस्‍कोप लगाकर शुक्र ग्रह के बादलों की ऊपरी झुंड का जायजा लिया. यह ग्रह के सरफेस से करीब 60 किमी की ऊंचाई पर है. इस दौरान उन्‍हें फॉस्‍फीन गैस के अंश मिले जो कि ज्‍वलनशील गैस है और यह पृथ्‍वी पर तब बनती है जब कार्बन का अंश टूटता हैं.

जीवन की मौजूदगी होने का संकेत
हालांकि नेचल एस्‍ट्रोनॉमी के बारे में अनुमान लगाते हुए टीम ने इस बात पर भी जोर दिया कि केवल फॉस्‍फीन गैस की मौजूदगी को वीनस पर जीवन मौजूद होने के पक्‍के सबूत के रूप में नहीं माना जा सकता. लेकिन वीनस के आसपास के बादल बेहद अम्‍लीय (Highly acidic) हैं, इस कारण फॉस्‍फीन गैस तेजी से नष्‍ट हो रही थी. हालांकि रिसर्च ने यह भी दिखाया है कि किसी चीज के कारण फॉस्‍फीन फिर से बन रही थी. स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के एस्‍ट्रोनॉमर और रॉयल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया के शीर्ष वैज्ञानिक एलेन डफी ने कहा कि यह पृथ्‍वी के अलावा किसी अन्‍य ग्रह पर जीवन की मौजूदगी के होने का सबसे रोमांचक संकेत है.

Previous articleलॉकडाउन में जॉब जाने पर खोला नमकीन का बिजनेस, बोले- ‘अब आत्मनिर्भर बनूंगा’
Next article‘सोलर साइंस’ : ऊर्जा के क्षेत्र में हर घर को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की कवायद
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).