Home Nagpur अशोक सिंह द्वारा लिखित “पद्मटंक यादव आफ देवगिरी” पुस्तक का विमोचन

अशोक सिंह द्वारा लिखित “पद्मटंक यादव आफ देवगिरी” पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तारीफ

नागपुर ब्यूरो : चंद्रपुर के जाने माने इतिहासविद अशोक सिंह द्वारा लिखित “पद्मटंक यादव आफ देवगिरी” पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के हाथों हाल में नागपुर में किया गया.

इस पुस्तक में देवगिरी के प्रतापी राजवंश यादव राजाओं व एक रानी ( लषुमा देवी ) की दुर्लभ स्वर्ण मुद्रा ‘पद्मटंक’ का सचित्र विस्तृत वर्णन किया है. विशेष यह है कि देवगिरी के इतिहास में रानी लषुमा देवी ने भी स्वर्ण की मुद्रा टंकित की थी. जिसका जिक्र कहीं भी नहीं मिलता, इस कारण से उनकी मुद्रा दुर्लभ श्रेणी में आती है.

पुस्तक में देवगिरी के राजाओं का इतिहास, उनकी वंशावली, राज्य विस्तार का नक्शा, किला और उनके सभी प्रकार के स्वर्ण मुद्रा ‘पद्मटंक’ का उल्लेख किया गया है. इस समय मोहन भागवत ने इस पुस्तक की भुरीभुरी प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के कार्यकारिणी के सदस्य संजय लोखंडे व वरिष्ठ पत्रकार कार्तिक लोखंडे विशेष रूप से उपस्थित थे.

Previous articleदेवता लाईफ फाउंडेशन राबविणार “एक रुपया दान, कॅन्सर मुक्त अभियान”
Next article#Nagpur । The 26th International Conference on Non ferrous Metals is being held at hotel Radisson Blu on July 8, 9
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).