Home Environment #Monsoon 2022 | मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, गर्मी से मिली...

#Monsoon 2022 | मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, गर्मी से मिली राहत

मुंबई ब्यूरो : दक्षिण-पशिचम मॉनसून ने गोवा के बाद 11 जून को मुंबई में भी दस्‍तक दे दी है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मुंबई में आज हल्की बारिश भी होने का अनुमान है. शनिवार को राज्य के कुछ जिलों जैसे पश्चिम विदर्भ के अकोला में जोरदार बारिश हुई.

बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्य भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. भीषण गर्मी से परेशान राज्यों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. ऐसे में इन राज्यों में अगले 2 दिन बढ़िया बारिश होने की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी. पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं,  झारखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में प्री मॉनसून बारिश होगी. अहमदाबाद में भी आज बारिश के आसार हैं. मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण इलाकों में आने वाले 3-4 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाएं करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं अगले 2 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और इससे सटे पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Previous articleसीआयडी चौकशीत दोषी । मारहाणीत मनोरुग्णाचा मृत्यू; नागपूरमध्ये पीएसआयसह हवालदाराविरुद्ध गुन्हा दाखल
Next articleकोरोना । तिसऱ्या दिवशीही रुग्णांची संख्या 8 हजारांच्या पुढे, दिल्ली आणि केरळमध्ये 3 जणांचा मृत्यू
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).