Home हिंदी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों लेकर सुरक्षित लौटा

स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों लेकर सुरक्षित लौटा

स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क को एक ही दिन अंतरिक्ष और धरती दोनों जगहों से खुशखबरी मिली है। सोमवार को एक ओर जहां मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। वहीं, दूसरी तरफ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सुरक्षित वापसी की। यह कैप्सूल Axiom-1 मिशन के तहत एक प्राइवेट क्रू को लेकर अटलांटिक महासागर में फ्लोरिडा के नजदीक उतरा।

मिशन की कामयाबी के बाद कंट्रोलर ने लाइवस्ट्रीम के जरिए क्रू मेंबर का स्वागत करते हुए कहा- वापस पृथ्वी पर स्वागत है। Axiom-1 मिशन ह्यूमन स्पेसक्राफ्ट के लिए एक नए उदाहरण की शुरुआत का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि आपने अंतरिक्ष में कुछ ज्यादा दिन रुकने का मजा लिया होगा।

1 अप्रैल को लॉन्च किए गए Axiom-1 मिशन के लिए 8 दिन तय थे। लेकिन, अटलांटिक महासागर और मैक्सिको की खाड़ी में बारिश की वजह से मिशन की वापसी को कई बार टालना पड़ा। इसके बाद SpaceX और NASA ने Axiom के साथ बातचीत कर वापसी के प्लान को 24 अप्रैल तक टाल दिया था।

Previous articleउद्धव बोले- हनुमान चालीसा पाठ करना है तो घर आकर पढ़िए, दादागिरी करने वालों से हमें निपटना आता है
Next articleपाच वर्षांत 2.1 कोटी नोकऱ्यांमध्ये घट; 45 कोटींची रोजगाराच्या संधीकडेच पाठ, महिलांची स्थिती वाईट
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).