Home Maharashtra उद्धव बोले- हनुमान चालीसा पाठ करना है तो घर आकर पढ़िए, दादागिरी...

उद्धव बोले- हनुमान चालीसा पाठ करना है तो घर आकर पढ़िए, दादागिरी करने वालों से हमें निपटना आता है

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर चल रहे विवाद के बीच पहली बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ना है तो घर पर आकर पढ़िए, दादागीरी करने वालों से हमें निपटना आता है।

सीएम ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘हनुमान चालीसा पढ़ने का एक तरीका होता है, लेकिन दादागीरी मत करिए। अगर ऐसा करेंगे तो बाला साहब ने सिखाया है कि दादागीरी से कैसे निपटना है।’ उद्धव ने आगे कहा कि हम घंटाधारी हिंदुत्व नहीं, गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते हैं।

मैं जल्द ही एक रैली करूंगा, जहां सबकी खबर ली जाएगा। ये कमजोर हिंदुत्ववादी आए हैं। ये नकली नए हिंदुत्ववादी हैं। इनके बीच स्पर्धा चल रही है कि इसकी कमीज मुझसे ज्यादा भगवा कैसे? कुछ लोगों के पेट मे एसिडिटी हो गई है। उन्हें कोई काम नहीं है। बिना काम के भोंगे बजाना ही उनका काम है। मैं उन्हें तवज्जो नहीं देता।

Previous articleनहीं रहीं दुनिया की दादी | जापान की केन तनाका का 119 की उम्र में निधन
Next articleस्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों लेकर सुरक्षित लौटा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).