Home हिंदी #Nagpur | रात में अचानक जलने लगे दोपहिया वाहन

#Nagpur | रात में अचानक जलने लगे दोपहिया वाहन

नागपुर ब्यूरो: हुडकेश्वर पुलिस थानांतर्गत पर्यावरण नगर निवासी हरीश त्र्यंबक भगत (47 वर्ष) के घर मध्यरात्रि प्रांगण में रखे 2 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. एक अन्य दोपहिया वाहन और साइकिल में भी आग लग गई. इसमें लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ.

घर के बाहर अचानक आग की लपटें नजर आई तो घर वाले बाहर निकले. पानी डालकर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक 2 दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए थे. हरीश कारपेंटर का काम करते हैं. घटना की रात हरीश की कार घर के बाहर खड़ी थी जबकि 3 दोपहिया वाहन और एक साइकिल प्रांगण में खड़ी थी.

बताया जाता है कि घटना के 1 घंटा पूर्व ही घर वाले सोने गए थे. सभी के गहरी नींद में से पहले ही गेट के पास आग लगने की भनक लगी. बाहर आकर देखा तो वाहनों में आग लगी थी. यह देखकर सभी ने शोर मचाया. इस पर मोहल्ले वाले भी जाग गए और आग पर काबू पाया गया. इस तरह अचानक आग लगने से घर वालों समेत परिसर के लोग डरे हुए हैं.

Previous articleअचानक रुग्णवाढ, दिल्ली-महाराष्ट्रासह 5 राज्यांना केंद्राचे पत्र; म्हणाले- नवीन गाइडलाइन तयार करा
Next articleदेशात आजपासून 18 वर्षांवरील सर्वांना ‘बुस्टर’ डोस; देशात लसीकरणाचे चार टप्पे पूर्ण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).