Home मेट्रो #Maha_Metro | पुणे मेट्रो रेल के लिए भारत में निर्मित पहली अल्युमिनियम...

#Maha_Metro | पुणे मेट्रो रेल के लिए भारत में निर्मित पहली अल्युमिनियम ट्रेन रवाना

टिटागड कोच फॅक्ट्री में केंद्रीय शहरी आवास एवं गृहनिर्माण सचिव जोशी ने दिखाई हरी झंडी

नागपूर ब्यूरो : आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत महा मेट्रो की पहल पर कलकत्ता स्थित टिटागड कोच फॅक्ट्री मे निर्मित अल्युमिनियम ट्रेन को केंद्रीय शहरी आवास एवं गृहनिर्माण, भारत सरकार सचिव एवं अध्यक्ष महा मेट्रो श्री.मनोज जोशी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पुणे के लिए रवाना किया ! इस दौरान महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित, ओएसडी केंद्रीय शहरी आवास एवं गृहनिर्माण,भारत सरकार श्री. जयदीप, महा मेट्रो के संचालक (रोलिंग स्टॉक) श्री. सुनील माथूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे !

शहरी आवास एवं गृहनिर्माण, भारत सरकार सचिव एवं अध्यक्ष महा मेट्रो श्री.मनोज जोशी : श्री.जोशी ने प्रसन्नता जाहीर करते हुए कहां कि, टीटागड कि टीम ने असाध्य कार्य को साध्य कर दिया है ! ऐतिहासिक कार्य कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का अतुलनीय कार्य किया है ! कडी मेहनत और योगदान से भारत के प्रगती मे निश्चित ही सफलता मिलेगी ! उन्होने महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को धन्यवाद देते हुए कहां कि, महा मेट्रो मे अल्युमिनियम कोच को प्राथमिकता देकर डॉ. दीक्षित ने रेल इंडस्ट्री मे क्रातिकारी पहल कि है ! इको सिस्टम मेट्रो से डेव्हलप हुआ है इसी के तहत अल्युमिनियम कोच का निर्माण देश के लिए गौरव कि बात है ! उन्होने कहां कि, डॉ. दीक्षित का प्रयास आत्मनिर्भर भारत को साकार कर रहा है !

महा मेट्रो प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित : डॉ. दीक्षित ने कहां कि, नागपुर मेट्रो का पदार्पण २०१५ मे हुआ अनेक दिक्कते होने के बावजुद सभी के सहयोग महा मेट्रो के टीम वर्क ने परियोजना को साकार कर दिखाया ! टीटागड ऐतिहासिक इंडस्ट्री है,अल्युमिनियम कोच कि डिजाइन हि नही सभी दृष्टिकोन से यह कोच उपयुक्त है ! इसकी डिजाइन और निर्माण करना बेहद कठीण और जटील कार्य था, जो सभी के सहयोग से साकार हुआ है ! पुणे मे इस ट्रेन का पहली बार उपयोग होगा यह, महा मेट्रो के लिए गौरव की बात है !

डॉ. दीक्षित ने महा मेट्रो के अध्यक्ष श्री. जोशी से नागपूर और पुणे मेट्रो परियोजना का अवलोकन करने का अनुरोध किया ! हाल ही मे मा. प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी ने पुणे मे मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ कर महा मेट्रो कि टीम का हौसला बढाया है ! आज श्री. जोशी के हस्ते अल्युमिनियम ट्रेन पुणे के लिए रवाना हो रही है, यह हमारे लिए बडे हर्ष की बात है !

ओएसडी केंद्रीय शहरी आवास एवं गृहनिर्माण, भारत सरकार श्री. जयदीप : श्री. जयदीप ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत के लिए आज का दिन स्वर्णिम दिन है ! मास्ट रॅपिड सिस्टम मे अल्युमिनियम ट्रेन को प्राथमिकता महा मेट्रो कि, ओर से दी गई इसके लिए मै, महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक को धन्यवाद देता हू !
इस कार्यक्रम मे टिटागड वॅगन्स के चेयरमन श्री. जे पी चौधरी और प्रबंध निदेशक श्री. उमेश चौधरी इन्होने कंपनी के कार्य और परियोजना का उल्लेख अपने भाषण मे किया !

अल्युमिनियम ट्रेन कि विशेषताए :
  • • पुणे मेट्रो के लिए ३४ मेट्रो ट्रेन का ऑर्डर टिटागढ वॅगन्स (Titagarh Waganos) इस कंपनी को दिया गया है !
  • • प्रत्येक ट्रेन मे ३ कोच है !
  • • टिटागढ वॅगन्स यह कंपनी १०२ कोच पुणे मेट्रो के लिए तयार कर पूर्ती करेगा ! यह ट्रेन अन्य ट्रेन के मुकाबला काफी हलके होने से ऊर्जा कि बडे पैमाणे मे बचत होगी, तथा इन कोच को देखभाल कि कम आवश्यकता पडेगी ! यह ट्रेन अन्य मेट्रो ट्रेन कि तुलना मे ६.५ प्रतिशत हल्की है !
  • • एक कोच कि लंबाई २९ मी.तथा उंचाई ११.३० मी. है ! कोच कि अधिकतर चौडाई २.९ मी. है !
  • • प्रति कोच मे यात्री आसन क्षमता ३२० है ! और संपूर्ण ३कोच ट्रेन मे यात्री क्षमता ९७० है ! प्रत्येक कोच मे ४४ लोग बैठ सकते है !
  • • ट्रेन कि अधिकतम गती ९० किमी.प्रतिघंटा है !
  • • ३ कोच मे से एक कोच महिलाओ के लिए आरक्षित है ! इसके साथ हि,दिव्यांगजनो के लिए आरक्षित जगह ट्रेन मे उपलब्ध है !
  • • इस ट्रेन मे विश्व्स्तरीय सर्वोत्तम प्रणालीं का उपयोग किया गया है ! एअरकंडिशनिंग, सीसीटीव्ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पॅनिकबटण, आपात कालीन द्वार,प्रवासी उद्घोषणा प्रणाली, दरवाजा खुलणे और बंद होते समय दृश्य और संकेत प्रणाली उपलब्ध है !
Previous article#Nagpur | Prices of construction material skyrocket; buying a house will be a costly affair
Next articleकोरोना लॉकडाउन में सड़कों पर केकड़ों का कब्जा हुआ, लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).