Home हिंदी हेल्थ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए

हेल्थ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए

630

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार की देर रात अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गत 2 अगस्त को कोरोना वायरस (Corona virus) पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन 18 अगस्त को उनको थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते फिर से एम्स में एडमिट कराया गया. इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए.

अब 12 सितंबर को की देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें फिर से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनरल वी के सिंह ने सुबह अमित शाह के स्वस्थ होने की कामना के साथ एक ट्वीट किया है.

Previous articleजेईई-मेन-2020 रिजल्ट : एलन नागपुर के 25 स्टूडेंट्स के 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक
Next articleवायरल : नेहा कक्कड़ कहतीं हैं ‘घर पर लुडो खेलूंगी, बोली दिल भी दे दूंगी’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).