Home हिंदी #Nagpur | 28वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह का रंगारंग...

#Nagpur | 28वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह का रंगारंग शुभारंभ

20 मार्च तक प्रतिदिन रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ एवं क्राफ्ट मेला प्रदर्शनी की सौगात   

नागपुर ब्यूरो: दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “28 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” (ओसिसिएम) का उद्घाटन आज दिनांक 11 मार्च 2022 को पुर्व महापौर श्री दयाशंकर तिवारी एवं मध्य रेलवे की डीआरएम श्रीमती रिचा खरे इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलित कर संपन्न हुआ| इस अवसर पर द.म.क्षे.सां.केंद्र, नागपुर के संचालक मण्डल के सदस्य श्री आनंद कसबे, द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर की उपस्थिती रही|

इसके पश्चात मान्यवरों का स्वागत केंद्र निदेशक के शुभहस्ते हुआ। केंद्र निदेशक ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की एवं केंद्र के इस आयोजन के स्वर्णिम इतिहास के बारे में संक्षिप्त में बताया। लोकनृत्य दलों के प्रमुखों का स्वागत सत्कार मान्यवरों के हस्ते किया गया। इसमे पंथी नृत्य कलाकार पद्मश्री. राधेश्याम बारले एवं समस्त लोकनृत्य दलों के प्रमुखों को सम्मानित किया|

मेले के उद्घाटन अवसर पर उन्होने अपने विचार व्यक्त किए, पूर्व महापौर श्री दयाशंकर तिवारी ने कहा की, जिस हस्तकला ने उद्योग से लेकर राष्ट्र को एकता के रूप मे जोड़ा, जिस सांस्कृतिक कला ने हिंदुस्तान को एक सूत्र मे जोड़ने के लिए पूर्ण पीढ़ी दर प्रयास किया, उस सांस्कृतिक एकता को जीवित रखने के लिए कोविड के बाद यह पहला कार्यक्रम दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित किया गया है| भारत वर्ष से आए सभी कलाकारो का मै संतरानगरी नागपुर मे स्वागत करता हूँ| साथ ही उन्होने सभी कलाकारों को उनके जीवन मे सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी|

इसके पश्चात लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ सुश्री. पौर्णिमा चव्हान एवं साथी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति से किया| इसके पश्चात गोटिपुआ नृत्य (सत्यपिरा पलाई एवं समूह, ओडिसा), राई नृत्य (पद्मश्री. रामसहाय पांडे एवं समूह, मध्य प्रदेश), बिहू (श्री. गीरीराज एवं समूह, आसाम), चपेली (प्रकाश बिष्ट एवं समूह, उत्तराखंड), चपेली (प्रकाश बिष्ट एवं समूह, उत्तराखंड), कालबेलीया (शिवनारायन एवं समूह, राजस्थान), पंथी (पद्मश्री. राधेश्याम बारले एवं समूह, छत्तीसगढ़) एवं लावणी (सुश्री. पोर्निमा चव्हान एवं समूह, मुंबई, महाराष्ट्र) की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती रेणुका देशकर एवं सहायक संचालक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी ने किया।

केंद्र की ओर से “मुझमें भी कलाकार” इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है| जिसमें दर्शक स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेते हुए, अपनी कला को मंच पर प्रस्तुत कर रहे है| इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को भी अपनी कला को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया है| राजस्थान के कच्ची घोडी (श्री. बनवारीलाल एवं समूह) एवं बहरुपी कलाकार (शमशाद एवं समूह) भी दर्शकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहे है|

मान्यवर अतिथियों ने केंद्र परिसर में लगे हस्तकला (150), अन्य वस्तुओं एवं विविध व्यंजनों के स्टाल्स (25) को भी भेंट दी एवं सभी कलात्मक वस्तुओं की तारीफ़ की। 28 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 20 मार्च 2022 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम मे कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा| मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे की गई है|

Previous articleपरीक्षेचं टेंशन आलंय घाबरू नका, नागपूर विभागातील दहावी, बारावीच्या विद्यार्थ्यांसाठी हेल्पलाईन नंबर
Next articleइंडियन आर्मी की मिसाइल पाकिस्तान में 124 KM अंदर गिरी; भारत ने कहा- गलती से चल गई
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).