Home हिंदी लीज की जमीन पर खेती कर युवाओ ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

लीज की जमीन पर खेती कर युवाओ ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

हजारीबाग : यदि मन में चाह हो तो कहते है कि राह भी अपने आप मिल ही जाती है | हजारीबाग जिले के देवा महतो और अनिल कुमार नमक युवा किसान इस समय सभी के लिए आदर्श बन गये है| लीज पर खेती लेकर इन युवाओ ने न सिर्फ खुद का विकास किया है बल्कि गांव के दर्जन भर लोगो को उन्होंने रोजगार भी दिया है | देवा पहले चालक की नौकरी किया करते थे | लेकिन अब उन्होंने आत्मनिर्भर होने की ठानी और अपने अन्य साथी अनिल कुमार के साथ लीज पर खेती आरम्भ कर दी | इसके लिए दोनों ने अभी 12 एकड़ जमीन ली है | गांव की खुदेजा खातून और सीतादेवी को भी इन युवाओ की वजह से आज अच्छी आमदनी होने लगी है |

Previous articleमार्केटिंग छोड़ चुनी आत्‍मनिर्भरता की राह
Next articleओंकार च्या मदतीने विद्यार्थी गिरवित आहेत आत्मनिर्भरतेचे धडे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).