Home Azadi Ka Amrit Mahotsav #Nagpur | ‘खादी बाजार’ प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन कल

#Nagpur | ‘खादी बाजार’ प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन कल

672

नागपुर ब्यूरो : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खादी और ग्रामोद्योग आयोग, नागपुर की ओर से खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए एक राज्यस्तरीय भव्य ‘खादी बाजार’ प्रदर्शनी का आयोजन 6 से 20 जनवरी तक आकाशवाणी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सरपंच भवन में किया जा रहा है. खादी बाजार (प्रदर्शन एवं बिक्री) का उद्घाटन 6 जनवरी को शाम 6 बजे सरपंच भवन में महापौर दयाशंकर तिवारी के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आर. विमला करेंगी. मुख्य अतिथि शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार होंगे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से खादी व ग्रामोद्योग आयोग, मध्य क्षेत्र सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग आयोग के तकनीकी सदस्य एवं वीएनआईटी, नागपुर के प्रा. डॉ. दिलीप पेशवे उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान खादी व ग्रामोद्योग आयोग, नागपुर के संचालक राघवेंद्र महिंद्रकर, सहायक संचालक (खादी) अजय कुमार तथा सहायक संचालक (ग्रामोद्योग) राजेंद्र खोड़के ने किया है.

खादी बाजार प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों से जुड़े दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बसे कत्तिनों-बुनकरों, अन्य कामगारों एवं बेरोजगार युवक एवं युवतियां को रोजगार उपलब्ध कराना है. खादी बाजार के माध्यम से छोटी इकाइयों को अपना उत्पाद बेचने का मौकादेकर उनके चेहरे पर हंसी लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशभर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से निरंतर प्रयास किया जा रहा है. देशभर में ग्रामीण कारीगरों के कौशल का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार होने एवं शहरी लोगों द्वारा उत्पादों की खरीदी किए जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय खादी बाजार (प्रदर्शनी एवं बिक्री) का आयोजन गुरुवार, 6 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है.

Previous articleलॉकडाऊन केले तर औरंगाबाद शहराचे दररोज किमान 125 कोटींचे नुकसान होणार
Next article#Nagpur | क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के कारण ही महिलाओं को सम्मान मिला : कुंभारे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).