Home Azadi Ka Amrit Mahotsav #Nagpur | महा हैंडलूम की राज्यस्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी आज से

#Nagpur | महा हैंडलूम की राज्यस्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी आज से

795

नागपुर ब्यूरो: वस्त्रोउद्योग विभाग, महाराष्ट्र शासन प्रायोजित महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम महामंडल (महा हैंडलूम), नागपुर की ओर से राज्यस्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन 28 दिसंबर 2021 से 9 जनवरी 2022 तक सिविल लाइन्स, नागपुर स्थित दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र में किया गया है. प्रदर्शन में सहभागी संस्था की ओर से 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है. प्रदर्शनी सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी. यहां कोसा/सिल्क साड़ी, पैठनी साड़ी, प्रिंटेड साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, शर्ट, कॉटन साड़ी, सतरंजी, बेडशीट, चादर, टॉवेल, नैपकीन, वॉल हैंगिग्स, बांबू/बनाना ब्लेंडेड फेब्रिक्स आदि उपलब्ध है. प्रदर्शनी का लाभ लेने की अपील आयोजकों ने की है.

Previous articleसंपकरी एसटी कर्मचाऱ्यांवर आजपासून बडतर्फीची कारवाई; कर्मचारी आक्रमक, विलीनीकरणावर ठाम
Next articleबीसीसीआयचे अध्यक्ष सौरव गांगुली यांना कोरोनाची लागण, कोलकात्यातील वुडलँड रुग्णालयात दाखल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).