Home Business #Nagpur | गोंडवाना गैलरी में हैंडलूम प्रदर्शनी को व्यापक प्रतिसाद

#Nagpur | गोंडवाना गैलरी में हैंडलूम प्रदर्शनी को व्यापक प्रतिसाद

679

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम महामंडल लि., नागपुर द्वारा उत्पादित उच्च स्तर के उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी व बिक्री होटल सेंट्रल प्वाइंट के पीछे, रामदासपेठ, नागपुर स्थित गोंडवाना गैलरी में आयोजित की गई है. प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य की वस्त्रोद्योग आयुक्त तथा महाराष्ट्र राज्य हैंडलूम महामंडल लि. नागपुर की प्रबंध निदेशक शीतल तेली-उगले के हाथों मंगलवार को किया था. 12 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को नागरिकों का व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है.

प्रदर्शनी में हैंडलूम पर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं. इनमें सिल्क, टसर करवती साड़ी, पैठणी साड़ी (जीआई प्रमाणित), सिल्क टसर ड्रेस मटेरियल, लेडीज-जेंट्स व किड्स गारमेंट्स, बांबू बनाना ब्लंडेड फैब्रिक्स व साड़ियां, कॉटन साड़ी, स्कार्फ, स्टोल, दुपट्टे, टाय, दैनिक उपयोग की चादरें, टॉवेल, बेडशिट, दरी आदि शामिल है. हैंडलूम प्रदर्शनी को भेंट देकर बुनकरों को प्रोत्साहित करने का आह्वान शीतल तेली-उगले ने किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में बिक्री के माध्यम से जहां बुनकरों का रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी, वहीं शहरवासियों को किफायती दर पर क्वॉलिटी वाले हैंडलूम के कपड़े उपलब्ध हो सकेंगे. इसलिए नागरिकों से प्रदर्शनी को एक बार अवश्य भेंट देने की अपील उन्होंने की है.

#Nagpur | गोंडवाना गॅलरी येथील हातमाग प्रदर्शनीचे उद्घाटन

Previous articleBreaking | तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सीडीएस बिपिन रावत सवार थे
Next articleबिपीन लक्ष्मण सिंह रावत; त्याच यूनिटमध्ये तैनात झाले, जिथे वडिलांची नियुक्ती झाली होती
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).