Home हिंदी वायरल : माधुरी और कृति ने दिखाया ‘बिना पायल के ही बजे...

वायरल : माधुरी और कृति ने दिखाया ‘बिना पायल के ही बजे घुंघरू’ गाने पर जबरदस्त डांस

699

नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक और डांस वीडियो फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में माधुरी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ मिलकर ‘बिना पायल के ही बजे घुंघरू’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी और कृति की अदाएं सबके होश उड़ा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CE02_prhCzX/

वीडियो में माधुरी दीक्षित और कृति सेनन डांस करते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं. माधुरी दीक्षित और कृति के इस डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस अकसर अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है.

Previous articleव्हाट एन आइडिआ : नक्षलग्रस्त भागात पहिला पुल कम बंधारा, 10 गावांना होणार सिंचनाचा फायदा
Next articleछोटा पर्दा : हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख फीस लेते है ‘जेठालाल’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).