Home Social Media @WhatsApp | कई डिवाइस पर अकाउंट लॉग इन, इंटरनेट बंद होने पर...

@WhatsApp | कई डिवाइस पर अकाउंट लॉग इन, इंटरनेट बंद होने पर भी नहीं होगा लॉगआउट

500
वॉट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप में नया अपडेट आया है। इस अपडेट के बाद यूजर अपने अकाउंट को मल्टी-डिवाइस में एक्सेस कर पाएंगे। दरअसल, कंपनी ने मल्टी डिवाइस फीचर को रोलआउट कर दिया है। आसान शब्दों में कहा जाए तो अब आप अपने वॉट्सऐप को एक साथ कई डिवाइस पर चला पाएंगे।

इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट का लॉगइन स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप, टैबलेट या किसी दूसरे डिवाइस पर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इन अकाउंट में लॉगइन रखने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी। नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स कर पाएंगे।

लॉगइन के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

पहले web.whatsapp.com से जब डेस्कटॉप पर लॉगइन किया जाता था तब इंटरनेट का होना जरूरी होता था। साथ ही अपने स्मार्टफोन में भी इंटरनेट ऑन रखना पड़ता था, लेकिन अब यूजर अपने प्राइमरी डिवाइस यानी स्मार्टफोन के बिना भी दूसरे डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे। वेब यूजर्स स्मार्टफोन के बिना इंटरनेट कनेक्शन पर मैसेज सेंड और रिसीव कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा।

web.whatsapp.com पर लॉग इन की प्रोसेस
  1. जब आप वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर Linked Devices पर जाते हैं, तब
  2. नीचे की तरफ मल्टी-डिवाइस बीटा होना चाहिए।
  3. अब Link A Device पर टैब करें। ऐसे करने से आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा।
  4. अब जिस डिवाइस पर वॉट्सऐप को ओपन करना है वहां पर
  5. web.whatsapp.com ओपन करें।
  6. यहां आपको एक QR कोड नजर आएगा, उसे फोन कैमरा से स्कैन करें।
  7. आपका वॉट्सऐप अकाउंट उस डिवाइस प लॉग इन हो जाएगा।
  8. इसी तरह आप दूसरे डिवाइस पर भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

@narendramodi | द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

Previous article@narendramodi | द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
Next article@nawabmalikncp । नवाब मलिक म्हणाले- ड्रग्ज प्रकरणात “उडता महाराष्ट्र” करण्याचाच गेम होता
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).