Home Nagpur #Maha_Metro | रीच IV में पटरी बिछाने का काम पूर्णता की ओर,...

#Maha_Metro | रीच IV में पटरी बिछाने का काम पूर्णता की ओर, शेष 0.5 किमी का काम प्रगति पर

567

नागपुर ब्यूरो : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रिच IV सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापति नगर तक पटरी बिछाने का काम पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस मार्ग पर केवल 0.5 किमी के दो पैच का काम ही शेष बचा है। जिसे पूर्ण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस ट्रैक की कुल लंबाई 8.0 किलोमीटर है। इसी तरह गड्डीगोदाम क्षेत्र में भी काम तेज गति से किया जा रहा है। रिच IV में अप और डाउन लाइन की कुल लंबाई 16,050 मीटर है, इसमें से केवल 1,008 मीटर का कार्य बाकी रह गया है उसे पूरा किया जा रहा है।

रीच IV पर वायडक्ट, स्टेशन, ट्रैक, ओवरहेड इलेक्ट्रिकल (ओएचई), सिग्नलिंग आदि का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) की हरी झंडी मिलते ही इन सेक्शन पर ट्रेनें चलने लगेंगी।

रीच IV नागपुर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र जैसे इतवारी, गांधीबाग, मस्कासाथ होलसेल मार्केट, सेंट्रल एवेन्यू आदि को शहर के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। यह इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGGMCH) (मेयो हॉस्पिटल के नाम से भी जाना जाता है), नागपुर रेलवे स्टेशन, संतरा मार्केट, शहर का मुख्य फल बाजार, महात्मा फुले मार्केट, मुख्य सब्जी मंडी को सस्ती और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

रीच IV पर कॉटन मार्केट, नागपुर रेलवे स्टेशन, दोसर वैश्य चौक, अग्रसेन चौक, चितार ओली चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, आंबेडकर चौक, वैष्णो देवी चौक और प्रजापति नगर हैं। नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी का इंतजार है, यह लाइन ट्रांसपोर्ट नगर, कापसी तक जाएगी।

#Maha_Metro | यात्रा के लिए मेट्रो ट्रेन सुरक्षित, पर्यावरण पूरक, किफायती साधन

Previous article#Maharashtra । दुर्घटनाप्रकरणी मुख्यमंत्र्यांनी दिले सखोल चौकशीचे आदेश; मृतांच्या कुटुंबीयांना 5 लाखांची मदत
Next article@narendramodi | द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).